संविधान बचाने को 40 दिनों तक कांग्रेस का आंदोलन, समस्त विधानसभाओं में निकालेंगे रैलियां, तय की ये रणनीति...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। संविधान बचाने के लिए कांग्रेस ने 40 दिनों तक आंदोलन करने की रुपरेखा तैयार की है। इस दौरान रैलियां, जनसभाएं एवं बूथ स्तर पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उसे हल कराएंगे। 

कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की तिलक हॉल में बैठक हुई जिसमें अहमदाबाद में बीते दिनों हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि लोग वर्तमान सरकार की नाकामियों से ऊब चुके हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता अवसर का लाभ उठाएं और भाजपा की कुरीतियां और कांग्रेस की नीतियां आम जनमानस तक पहुंचायें। बैठक में 40 दिवसीय आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। 

अध्यक्षता कर रहे नगर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि जल्द ही जिला कमेटियों का गठन किया जाएगा। जय शंकर द्विवेदी नरेश चंद्र त्रिपाठी, देवी प्रसाद निषाद, बाबुराम सोनकर, उषा रानी कोरी, प्रतिभा अटल पाल, रीता कठेरिया, अरविंद चतुर्वेदी, राजीव द्विवेदी, ममता तिवारी, सुमन तिवारी, संतोष मिश्रा, संयोगिता वर्मा, कार्यालय सचिव राजेंद्र बाल्मीकि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

कांग्रेस ने ये रणनीति तय की 

घर घर संपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं को हर कराया जाएगा। 
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर एवं विधिक परामर्श शिविर लगाएंगे।
प्रत्येक कांग्रेसी अपने घर पर पार्टी का झंडा अवश्य लगाए।
क्षेत्रीय स्तर पर लोकप्रिय खेलों का आयोजन कराया जाएगा।
ग्रामीण अंचल में विभिन्न कार्यक्रम करके जनता से सीधे जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ठेके के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, हर्षनगर से दूसरी जगह पर ठेका स्थानांतरित करने की मांग, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार