Amethi: हत्या को हादसा बताने की कोशिश से भड़के परिजन, शवों को हाईवे पर रखकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गौरीगंज/अमेठी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को रात हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर सोमवार सुबह अमेठी के गौरीगंज में आक्रोश भड़क उठा। मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कई घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

परिजनों का कहना है कि एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ लोगों ने मौके पर ही दोनो युवकों के साथ जमकर मारपीट की। घायल युवक जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावरों ने बाइक से उनका पीछा कर लोहे की रॉड से दोबारा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि आरोपी दोनो की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जब तक नहीं होगी तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे।

परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को केवल एक "सड़क दुर्घटना" बताकर दर्ज किया, जिससे गुस्साए परिजनों ने सोमवार सुबह शवों को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। भीड़ का कहना है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।

सीओ ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने को कहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है, और प्रशासन प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ेः Kanpur Factory Fire: कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार