उम्मीदें अभी जिंदा हैं कभी तो दूर होंगी समस्याएं... छोटा इमामबाड़ा के पास नाला गंदगी से पटा, गलियों में कूड़े के ढेर, देखें Video
लखनऊ, अमृत विचार : छोटे इमामबाड़े ने हुसैनाबाद को देश ही नहीं दुनिया में पहचान दिलाई लेकिन इस विश्वविख्यात इमामबाड़े के ठीक पीछे की दुनिया दिक्कतों से भरी है। यहां से गुजरने वाला विशाल नाला गंदगी से पटा पड़ा है। गलियों में कूड़े के ढेर हैं। जरा सी बारिश में यह गलियां घुटनों-घुटनों पानी में डूब जाती हैं। पानी तो कई दिन बाद किसी तरह उतर जाता है लेकिन गंदगी इतनी आ जाती है कि इन गलियों से गुजरना तक दूभर हो जाता है।
अमृत विचार की टीम इलाके की गलियों में रविवार को पहुंची तो इलाके के लोग बोले कि पार्षद लुबना अली खान सहयोग तो करती हैं लेकिन सफाईकर्मियों का साथ नहीं मिलता है। सफाई कर्मी हफ्ते में एक बार आ जाए समझ लीजिए बड़ा काम हो गया है। लोग भी कम जिम्मेदार नहीं है। सड़क तक मकान ऐसे बना लिए हैं कि नाली में झाड़ू तक जाना मुश्किल है। नगर निगम की सफाई गाड़ी यहां कूड़ा उठाने नहीं आती है। नाला बड़ा है ऐसे पूरे इलाके का कूड़ा इसी नाले में पड़ता है। इलाके के लोग हों या फिर सफाई कर्मचारी दोनों ही नाले में इस तरह से कूड़ा फेंकते हैं जैसे कि वह कूड़े का डम्पिंग स्टेशन हो। नतीजा यह है कि नाले के भीतर कूड़े के ढेर नाले की बाउंड्री तक आ गए हैं। यहां रहने वाले लोग भी कम हिम्मती नहीं। चाय की दुकान के पास खड़े इब्राहिम ''अमृत विचार आपके द्वार'' की टीम से कहते हैं कि लखनऊ स्मार्ट सिटी बन रहा है। हर तरफ काम तेजी से चल रहा है। यहीं पास में हरदोई रोड पर मेट्रो चलेगी, काम शुरू हो गया है। सब कुछ विकसित होगा तो गली में भी ''थोड़ा विकास'' आ जाएगा। ''लोगों की उम्मीदें अभी भी जिन्दा'' हैं। लोगों को लगता है कि हुसैनाबाद वार्ड कभी न कभी तो समस्याओं से मुक्त जरूर होगा।
3.png)
गल्ला बाजार और हाता सितारा बेगम का बुरा हाल
जोन 6 के हुसैनाबाद वार्ड में सरकटा नाला चोक और नालियां गंदगी से पटी हैं। यह क्षेत्र हैरिटेज जोन के लिए जाना जाता है। यहां बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, बाउली और घंटाघर घूमने पर्यटक देश-विदेश से आते हैं। छोटा इमामबाड़ा से चंद कदमों की दूसरी पर गल्ला बाजार और हाता सितारा बेगम का बुरा हाल है। क्षेत्र का सरकटा नाला कभी साफ नहीं होता है। नालियां गंदगी से चोक हैं। कुछ देर की बारिश में नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इससे गंदा पानी सड़क और घरों तक घुस जाता है। जलनिकासी में 3 से 4 घंटे लगते हैं लेकिन सड़क पर गंदा पानी फैल जाता है। पार्षद लुबना अली खान और नगर निगम जोन 6 के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अधिकारी झांकने नहीं आते।
सीवर और पानी की लाइन आपस में मिला दी, अब आता है गंदा पानी
हाता सितारा बेगम धोबीघाट के पास सीवर गलियों में बहता है। लोग किसी तरह इनसे बचकर निकलते हैं। जलकल विभाग ने सीवर और पानी की लाइन आपस में ऐसी मिला दी है कि सप्लाई का पानी गंदा आता है। लोग सबमर्सिबल पम्प की टंकियों से पानी लेते हैं।
3.png)
बजबजा रहीं नालियां, सफाईकर्मी नहीं आते
क्षेत्र में नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। सफाईकर्मी कभी नालियों की सफाई करने नहीं आते। जिससे नालियां चोक पड़ी हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर लोग अब खुद नालियों की सफाई करते हैं। नगर निगम के सफाई कर्मचारी झाड़ू लगाने भी नहीं आते। कूड़ा उठाने नगर निगम की गाड़ी नहीं आती है। लोग नाले में कूड़ा डाल रहे हैं।
नालियों पर अतिक्रमण कैसे हो सफाई
जलभराव के लिए काफी हद तक क्षेत्रीय निवासी भी दोषी हैं। लोगों ने नाली के ऊपर पत्थर और रैम्प बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। इसलिए नालियों से जलनिकासी नहीं हो पाती है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम रैम्प तोड़कर नालियों की सफाई करे तब जलभराव की समस्या दूर होगी।
जुगाड़ से खड़ा बिजली का खंभा, हादसे का इंतजार
हाता सितारा बेगम के पास चौराहे पर बिजली का खंभा महीनों से उखड़ा पड़ा है। लेकिन बिजली के तारों और केबिल ने खंभे को रोक रखा है। हवा के झोंके से यह कभी भी गिर सकता है। बिजली विभाग को शायद किसी हादसे का इंतजार है। शिकायत के बाद देखने आए बिजली विभाग के अभियंता लौट कर नहीं आए। आइए देखें वीडियो-
