अमरोहा: कार की कैंटर से भिड़ंत में इंडियन आइडल सिंगर पवनदीप समेत 3 घायल...नींद बनी हादसे की वजह
अमरोहा, अमृत विचार: नेशनल हाईवे पर कार चालक को नींद की झपकी आने पर कार कैंटर से टकरा गई। जिसमें सवार इंडियन आइडल के सिंगर पवनदीप पुत्र सुरेश राजन समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रविवार की रात उत्तराखंड के चंपावत निवासी इंडियन आइडल विनर रहे सिंगर पवनदीप पुत्र सुरेश राजन अपने घर से अपने साथी अजय महर और उनके ड्राइवर राहुल सिंह के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह गजरौला स्थित नेशनल हाईवे सीओ ऑफिस के पास पहुंचे, तो उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर कार आगे चल रहे कैंटर में टकरा गई।
जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अमरोहा: राजमिस्त्री की घर से बुलाकर पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
