मुरादाबाद: दलित लड़की रेप की कोशिश...जंगल में खींचकर ले जा रहा था दरिंदा, भागकर बचाई जान
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में गांव के युवक ने दलित युवती के साथ अश्लीलता करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की, विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उसकी तलाश करना शुरू कर दी है।
थाना मूंढापांडे क्षेत्र के अंतर्गत दलित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 17 अप्रैल की शाम वह गांव में ही दुकान पर सामान खरीदने गई थी। युवती ने आरोप लगाया कि गांव के ही अतुल ने रास्ता रोक उससे छेड़छाड़ और अश्लीलता शुरू कर दी। हाथ पकड़ कर आरोपी उसे खींच कर जंगल की ओर ले जाने लगा। पीड़िता शोर मचाकर आरोपी के चंगुल से छूटी और भागकर घर पहुंची। आरोप है कि पीछे-पीछे अतुल भी उसके घर पहुंच गया। उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की।
आरोपी ने पीड़िता को जबरन एक मोबाइल फोन दिया और किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घर वालों के आने पर पीड़िता ने उन्हें आपबीती सुनाई, लेकिन लोकलाज के डर से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की गई। पीड़िता ने शनिवार को खुद थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी अतुल के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
