अमेठी में तेज रफ्तार कार का कहर, बरातियों से खचाखच भरी दो बोलेरो की हुई टक्कर, तीन की मौत, 10 घायल

अमेठी में तेज रफ्तार कार का कहर, बरातियों से खचाखच भरी दो बोलेरो की हुई टक्कर, तीन की मौत, 10 घायल

तिलोई/अमेठी, रायबरेली। अयोध्या नेशनल मार्ग पर स्थित आईटीआई के पास ग्राम लंगड़ा का पुरवा मजरे पाकरगांव के सामने बारातियों से भरी खड़ी बोलोरो को बोलोरो ने सामने से मारी जोरदार टक्कर कार में बैठे तीन की मौके पर हुई मौत, दस लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले 

जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लंगड़ा का पुरवा मजरे पाकरगांव निवासी लक्ष्मी नरायण की पुत्री रोशनी की बारात कमरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंदुरवा निवासी पवन कुमार वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा की बारात लंगड़ा का पुरवा आई थी। बारात में सब ठीक-ठाक चल रहा था। बारात डीजे बाजा के साथ द्वारचार के लिए जा रही थी। और सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो में करीब आधा दर्जन लोग बैठे हुए थे। वहीं इटावा जनपद से अपनी लड़की की विदाई कराकर रायबरेली अयोध्या मार्ग से अपने घर रानीपुर पश्चिम मजरे बलभद्रपुर थाना जामों अमेठी जा रहे थे। जैसे ही आईटीआई लंगड़ा का पुरवा के पास पहुंचते ही डीजे पर नाच रहे बारातियों को बचाने के लिए गाड़ी बेकाबू हो गई और बारात में आए आतिश बाजी कर रहे मनिहार को ठोकते हुए सड़क के किनारे खड़ी कार को सामने से टक्कर मार दिया। दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए। खड़ी गाड़ी में बैठे करीब 6 लोग बैठे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे की बताई जा रही। 

2025

मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस मोहनगंज को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को 200 बेड रेफरल जिला अस्पताल तिलोई भेजवाया। जहां मौजूद डॉक्टर ने भवानी प्रसाद गुप्ता (52) पुत्र राम बहादुर गुप्ता व राम संजीवन वर्मा (28) पुत्र शिव प्रसाद वर्मा व भारत  निवासी ग्राम सिंदुरवा थाना कमरौली अमेठी को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना में राज गुप्ता (12) पुत्र भवानी प्रसाद, अरमान (32) पुत्र समीम, जगजीवन लोध (28) पुत्र शिवप्रसाद, शान (23) पुत्र लाल मुहम्मद, कन्हैया लाल (40) पुत्र जगदेव निवासीगण ग्राम सिंदुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी व सपना पुत्री राजभवन लोध, गंगाराम व राजभवन पुत्रगण हरभजन, तेजभान पुत्र शिवशंकर लोध, गोविंद पुत्र राजभवन निवासी ग्राम रानीपुर पश्चिम मजरे बलभद्रपुर थाना जामों अमेठी कुल दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। 

इस संबंध में मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि तीनों मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी तरफ से शिकायती तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेः योगी कैबिनेट बैठक शुरू, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मोहर, जानें क्या होगा खास