बदायूं: बहन की आनी थी बारात...फ्रिज का प्लग लगाते समय करंट से भाई की मौत
कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव में खुशी वाले परिवार में अचानक मातम छा गया। एक घर में शाम को बहन की बारात आनी थी। घर में पकवान बनाए जा रहे थे। खुशी का माहौल था लेकिन कुछ घंटे पहले फ्रिज के तार लगाते समय करंट से भाई की मौत हो गई। परिवार समेत गांव में मातम छा गया। दूल्हा पक्ष को युवती के भाई की मौत की सूचना दी। जो बारात लाने की तैयारी कर रहे थे। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां धरी रह गईं। टेंट का सामान वापस भेज दिया गया। शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों परिवारों ने शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है।
थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव अहरुइया निवासी बालजीत की बेटी विमल कुमारी की शादी मिर्जापुर निवासी युवक के साथ तय हुई थी। मंगलवार शाम बारात आनी थी। दोनों परिवार में खुशी का माहौल था। विमल कुमारी के भाई बुधपाल (30) घर में शादी की तैयारी कर रहे थे। घर में बारात के स्वागत की तैयारी थी। हलवाइयों ने मिठाइयां तैयार की थी। शाम के लिए आटा गूथ लिया था। सब्जियां भी काट ली थीं। विमल कुमारी के हाथों में मेंहदी लगी थी। दोपहर लगभग एक बजे बुधपाल ने बहन की शादी में देने से पहले फ्रिज चलाकर देख रहे थे। सोचा था कि फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक की बोतलें रख देंगे। शाम को मेहमानों को नाश्ते में पिलाने के लिए काम में आ जाएंगी।
वह बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। बोर्ड के ऊपर बिजली के तार कटे हुए थे। बुधवार का हाथ तार से छू गया। उन्हें करंट लगा और जमीन पर जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने बुधपाल को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव गांव ले गए। शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भाई की मौत से विमल कुमारी का रो-रोककर बुरा हाल है। उसके हाथ में मेंहदी लगी रह गई। मृतक के दो छोटे बेटे और पत्नी है।
