पीलीभीत में नहीं होगा ब्लैक आउट, अफवाहों पर न दें ध्यान- प्रशासन का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मॉकड्रिल और ब्लैक आउट को लेकर जिलेभर में मंगलवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। गली नुक्कड़ से लेकर दफ्तर और दुकानों में भी लोग इसे लेकर चर्चाएं कर कयास लगाते दिखाई दिए। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पीलीभीत में ब्लैक आउट नहीं रहेगा। यह ड्रिल उन इलाकों में हो रही है, जहां सिविल डिफेंस है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार के मॉकड्रिल और ब्लैकआउट से जुड़ी खबरें प्रसारित होनी शुरू हुईं। इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों ने इसे लेकर जानकारी करना शुरू दिया। चूंकि जनपद भी नेपाल की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में जिले में भी ब्लैक आउट होने को लेकर कयास लगाए जाते रहे। टीवी के आगे भी लोग निगाहें लगाए रहे। हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहले ही हाई अलर्ट है।

सीमावर्ती इलाकों में पुलिस के साथ ही एसएसबी भी मोर्चा संभाले हुए हैं। फिलहाल इन चर्चाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी। एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि पीलीभीत में ब्लैक आउट नहीं होगा। इसको लेकर कोई आदेश नहीं प्राप्त हुए हैं। सीमावर्ती इलाकों में पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। गश्त बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र भी सक्रिय है।

किसी भी प्रकार की असामान्य गतिविधि जिले में सामने नहीं आई है। ये भी अपील की है कि लोग किसी तरह की अफवाह में न आएं। किसी भी संदिग्ध जानकारी या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: उत्तराखंड के चार शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, बरामद हुई चोरी की 10 बाइकें 

संबंधित समाचार