हवाई हमले के साये में मुरादाबाद में ब्लैकआउट की तैयारी, नागरिकों को दी गई सुरक्षा ट्रेनिंग
मुरादाबाद, अमृत विचार: हवाई हमले की स्थिति में देश में नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय व नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर बुधवार को महानगर में पुलिस लाइन में माक ड्रिल किया गया। इसमें हमले की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए बचाव के उपाय अपनाने, घायल होने की स्थिति में इलाज व सीपीआर आदि देने का अभ्यास किया गया।
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने के बाद देश में जनाक्रोश है। भारत के जवाबी कारवाई और हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस लाइंस में ड्रिल किया गया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की मौजूदगी में हुए माकड्रिल में नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवक, एसडीआरएफ, अग्निशमन,
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हवाई हमला (काल्पनिक) होने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर खुद को रखने और घायलों को स्ट्रेचर पर लेकर अस्पताल की ओर भागे। कोई कुर्सी के नीचे छिपा तो कोई दरवाजे की ओट में रहकर खुद को सुरक्षित करता दिखा।
पुलिस लाइन में हुए मॉक ड्रिल में एसडीआरएफ के अधिकारियों ने हवाई हमला होने की स्थिति में खुद और दूसरों को बचाने के बारे में बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को हवाई हमले की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया।
शाम को हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट कर लोगों को सुरक्षित रहने का अभ्यास कराया जाएगा। जिससे ऐसी स्थिति आने पर नागरिक इसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद मंडल में इस वर्ष 4268 गरीब बेटियों के हाथ पीले कराएगी सरकार, शासन ने तय किया लक्ष्य
