मोदी ने रखी सिंदूर की लाज, गिराई आतंकियों पर गाज...Kanpur में शुभम की पत्नी ऐशान्या ने PM का जताया आभार
कानपुर, अमृत विचार। आतंकी ठिकानों पर हुए भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या के आंसू कुछ थमे हैं। उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसा कहा, करके दिखा दिया। सिंदूर की ला रख ल। देश के दुश्मनों, आतंकियों और उनके ठिकानों पर तबाही मचा दी। यह शुभम को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह काम अभी ज़ारी है।
ऐशान्या ने कहा कि उसे भारतीय सेना पर गर्व है। सेल्यूट करती है और साथ ही भरोसा है कि सेना आतंकियों को चुन-चुन कर मारेगी और आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान को न भूलने वाला सबक सिखाएगी। ऐशान्या की आंखें लगातार टीवी पर गड़ी हैं, वह पल-पल की सैन्य कार्रवाई देख रही है। फिर पहलगाम का वह क्रूर मंजर और शुभम की याद कर सुबक पड़ती है।
रुंधे गले से उसने कहा कि "आपरेशन सिंदूर" के जरिये मोदी जी और भारतीय सेना ने दुनिया को संदेश दिया कि देखो भारत की महिलाओं की मांग में भरे सिंदूर की ताकत। आतंकी हमले में मारे गए शुभम और अन्य 25 लोगों की आत्मा को शांति मिली होगी और बेवाओं के आंसू थमे हैं।
शुभम के पिता संजय द्विवेदी भी आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई से बेहद संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें मोदी जी और सेना पर पक्का भरोसा था कि आक्रमण प्रचंड होगा और वही हुआ। इन आतंकियों का समूल नाश होकर ही रहेगा। यह भी निवेदन है कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए और उन्हें पक्का यकीन है कि यह जरूर होगा।
ये भी पढ़ें- जानिए और समझिए चुटकीभर सिंदूर की कीमत...इनसे जुड़ा है इतिहास
