अल्पसंख्यकों को ठगती हैं सपा-कांग्रेस, विपक्ष पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - गुमराह कर पार्टियां लेती हैं वोट
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को गरीब और जरुरतमंद मुसलमानो के हित में बताते हुये कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने मुसलमानो को सिर्फ ठगा है। पाठक ने बुधवार को यहा कहा कि वक़्फ़ की व्यवस्थापन प्रणाली बहुत दुर्बल रही है जिसमें लगभग कोई जवाबदेही नहीं रही।
इसी कारण वक़्फ़ अधिनियम 2025 बनाया गया है, ताकि वक़्फ़ के शासन को सुव्यवस्था किया जा सके। तीन तलाक जैसे गंभीर मुद्दे इस्लाम से कतई ताल्लुक नहीं रखते हैं। कांग्रेस और सपा राजनीतिक पार्टियों वोट बैंक की राजनीति के लिए इन सभी मुद्दों को इस्लाम से जोड़कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकती हैं और मुस्लिम समुदाय को आजतक गुमराह करती चली आ रही है।
उन्होने कहा कि वक्फ दान की सम्पत्ति है जिसका उपयोग समाज हित में होना चाहिए। नये वक्फ कानून में यही संशोधन किया गया है। मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करेगा तथा साथ ही भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण भी लगाएगा। यह सुधार गरीब मुस्लिम की प्रगति के लिए है और इसके सुखद परिणाम भविष्य में सामने आयेंगे। पाठक ने कहा कि वक्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर केंद्र सरकार, मुस्लिम समुदाय के कमजोर एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठा रही है।
मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी तादात में सरकारी आवास व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए गए है। किसी से भेदभाव नही किया गया जबकि सपा और कांग्रेस दोनों ने मुसलमानों को ठगा है इनके वोट लेकर केवल यूज किया जाता है फिर निकाल कर फेंक दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : योगी के खास जवान संभालेंगे जेवर की सुरक्षा, एयरपोर्ट पर तैनात होंगे 131 पुलिसकर्मी, पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी
