बदायूं: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर...पत्नी की मौत

बदायूं: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर...पत्नी की मौत

बदायूं, अमृत विचार। मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी को दवा दिलाकर बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

मूसाझाग क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी सचिन की पत्नी ऊषा की तबीयत खराब थी। मंगलवार शाम वह अपने पत्नी को दवा दिलाने के लिए अलापुर क्षेत्र के गांव भसराले गए थे। जहां दवा दिलाने के बाद पति-पत्नी बाइक से वापस लौट रहे थे। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर अलापुर क्षेत्र के गांव इस्लामगंज के पास कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

बाइक सवार पति-पत्नी राजमार्ग पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने ऊषा को मृत घोषित कर दिया। सचिन का इलाज चल रहा है।