बलरामपुर : भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए नेपाल सीमा पर 200 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल के जवान 24 घंटे कर रहे निगरानी
अमृत विचार : भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सीमा पर पूर्व में तैनात सुरक्षा बल के अलावा 200 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। मेन एंट्री कोयलावास के अलावा सीमा से सटे पगडंडी रास्तों पर भी कई पिकेट बनाई गई है।
यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर किसी भी तरह की राष्ट्र विरोधी गतिविधि को अंजाम ना दिया जा सके।स्थानीय लोगों को भी यह बताया गया है कि यदि कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस तथा सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों को दें। सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें। अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश व सलाह का पूर्णतया पालन करें। नेपाल सीमावर्ती थाना कोतवाली जरवा की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
एसएसबी और पुलिस टीम द्वारा सीमा पर नियमित पैदल गश्त की जा रही है, जिसमें जंगल की पगडंडियों और गांवों की निगरानी शामिल है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन तलाशी ली जा रही है।साथ ही आईडी की जांच भी की जा रही है। सीमा से सटे गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति और संभ्रांत व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी, मानव और गौ तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन उपायों का उद्देश्य सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, साथ ही असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। एसएसबी और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त प्रयास से सीमा पर सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-फिरोजाबाद : खाली प्लाट में चाचा-भतीजे की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
