कासगंज: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी, मॉकड्रिल और चलाया चेकिंग अभियान
कासगंज, अमृत विचार: भारत के पाक पर अटैक के साथ जीआरपी और आरपीएफ सतर्क हैं। रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई। वहीं स्टेशन पर पैदल मार्च कर चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को आपातकाल में बचाव की जानकारी दी गई।
जीआरपी उपनिरीक्षक सलमान अली, आरपीएफ उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार व प्रवीण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च किया। आने जाने वाली ट्रेनों में चेकिंग की गई। लोगों के बैग व सूटकेस भी चेक किए गए। स्टेशन पर घूम रहे लोगों को भी चेक किया।
बिना कारण स्टेशन पर ने घूमने की चेतावनी दी गई। जीआरपी ने कहा कि यात्री सतर्क रहें। यदि कोई वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को बताएं। इस समय भारत व पाक के मध्य तनाव है। ऐसे में सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: मोहिनी हत्याकांड में अधिवक्ता पिता पुत्र को हाईकोर्ट ने दी जमानत
