Kanpur: तेजस राजधानी में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, अंदर मिलीं विदेशी शराब की बोतलें, जीआरपी ने कब्जे में लिया

कानपुर, अमृत विचार। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक लावारिस बैग से हड़कंप मच गया। यात्रियों में अफरातफरी के बीच ट्रेन स्कार्ट ने बैग की जानकारी सेंट्रल स्टेशन को दी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन गाड़ी आई तो जीआरपी ने बैग को कब्जे में लिया और उसको खोलकर देखा तो उसमें विदेशी शराब की कई बोतलें मिलीं जिन्हें जब्त कर लिया गया।
गाड़ी संख्या 12310 राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जा रही थी। ट्रेन जब अलीगढ़ के आसपास थी तो कोच संख्या बी 6 में एक लावारिस कागज का बैग यात्रियों ने देखा तो आरपीएफ एएसआई संतोष यादव, प्रवीन कुमार, पंकज यादव को जानकारी दी। आरपीएफ एएसआई ने घटना की जानकारी कानपुर सेंट्रल स्टेशन को दी। देर रात राजधानी एक्सप्रेस जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह की अगुवाई में जीआरपी की टीम ने लावारिस बैग को कब्जे में लिया और बैग को खोला तो उसमें लगभग 10,000 कीमत की विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके बैग को कब्जे में ले लिया।