लखीमपुर खीरी: नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट...आने जाने-वाले वाहनों की हो रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलियाकलां, अमृत विचार। गौरीफंटा पुलिस व एसएसबी के जवान इन दिनों नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त रूप से गश्त कर आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने में जुटे हुए  हैं। शनिवार को भी एसएसबी ने डॉग स्क्वायड के साथ सीमा पर गहन तलाशी अभियान चलाया।
 
भारत-पाकिस्तान के मध्य जारी हमलों को लेकर इस समय देश की सभी सीमाओं पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नेपाल से सटी गौरीफंटा ,चंदन चौकी कोतवाली क्षेत्र की सीमाओं पर भी गश्त तेज कर दी गई है। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर इलाके की मंडियों सहित सीमावर्ती विभिन्न ग्रामों बनगवां,कीरतपुर, कजरिया, वनकटी,सूंडा, ढकिया ,बिरिया नझोटा सहित नदी घाटों पर पहुंच कर आने -जाने वाले वाहनों व राहगीरों की तलाशी ले रहे हैं। डॉग स्क्वॉड भी राहगीरों की तलाशी लेने में जवानों की मदद कर रहा है। शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा। इसकी वजह से दोनों देशों के नागरिकों की एक दूसरे देश की मंडियों में आवाजाही कम हुई। 

संबंधित समाचार