Chitrakoot: मीनाक्षी ने जीता साउथ एशिया मिस यूनिवर्स का खिताब, जिले का नाम किया रोशन, कहीं ये बातें...
चित्रकूट, अमृत विचार। मूल रूप से जिले के सरधुआ गांव निवासी और वर्तमान में मप्र में रह रही बिटिया मीनाक्षी ने साउथ एशिया मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों को आगे भी उपलब्धि हासिल करने की उम्मीद बंधी है।
राजापुर के पास के गांव सरधुआ के मूल निवासी सत्यभान सिंह और कीर्ति सिंह वर्तमान समय में सतना (मप्र) जिले के बिरसिंहपुर तहसील अंतर्गत नयागांव में रहते हैं। उनकी इकलौती संतान मीनाक्षी ने दिल्ली में हुई मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब जीता है। इसके पूर्व मीनाक्षी ने मिस इंडिया क्वीन टीन एज का खिताब जीता। अब वह यूएसए में मिस एशिया यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। हालांकि इसके पहले उनको इसके लिए चयन के अंतिम चरण को पास करना होगा।
बचपन से है माडलिंग का शौक
मीनाक्षी को बचपन से ही माडलिंग का शौक रहा है। शुरुआत में तो परिवारीजनों ने उनको रोका पर बाद में उनकी रुचि को देखते हुए इसकी अनुमति दे दी। अपने दम पर वह पहले भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं, जिनमें मिस टीन एमपी, मिस टीन एज, मिस टीन इंडिया जैसे खिताब हैं।
पढ़ाई भी साथ साथ जारी
मीनाक्षी ने प्रारंभिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से प्राप्त की। हायर सेकेंड्री की पढ़ाई अनुपम हायर सेकेंड्री स्कूल भरहुतनगर (सतना) से की। आर्ट्स से इंटरमीडिएट कर रही मीनाक्षी इस साल बारहवीं में हैं।
