र: ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान पर करते थे हाथ साफ...गिरोह के चार सदस्य आए GRP के हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृतविचार। ट्रेनों में यात्रियों के जेवर, नकदी और कीमती सामान चुराने वाले सियासी गिरोह का जीआरपी ने पर्दाफाश किया। गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीओ जीआरपी मुरादाबाद अनुभाग अनिल कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कामयाबी की जानकारी दी। 

दरअसल एसपी जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शर्मा ने अनुभाग के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट करते हुए घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से टीमें लगातार ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चला रही  हैं। जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के माल गोदाम यार्ड के पास सियासी गैंग के चार सदस्य खड़े हैं। लिहाजा टीम ने छापा मारकर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के जिला रोहतक निवासी रवि कुमार, सोनू, शंकरदत्त और जिला सोनीपत निवासी अनिल कुमार शामिल है। इनके पास से चोरी किए गए जेवर भी बरामद हुए है। जिनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख बताई जा रही है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया।  

जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि चोरी से पहले ये चोर किसी भी स्टेशन पर अपनी कार को खड़ा कर देते हैं। इसके बाद सभी आरोपी ट्रेन के अलग-अलग डिब्बों में चढ़ते हैं। ऐसे यात्रियों को निशाना बनाया जाता है, जिनके पास ज्यादा सामान होता है। यात्री के पहनावे व वेशभूषा से उसके नजदीक आकर उस यात्री का गंतव्य स्टेशन आने से पहले ही बैग को घेरकर खड़े हो जाते है। किसी नुकीली चीज से बैग की चेन काटकर कम समय में कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी के बाद अगले स्टेशन के आउटर पर उतर जाते हैं। जहां उतरते हैं वहीं पर अपने कार चालक को बुलाकर फरार हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें-रामपुर पुलिस ने लौटाए 110 खोए मोबाइल, वापसी देख लोगों चेहरों पर आई मुस्कान

संबंधित समाचार