पीलीभीत: मावा के लड्डू खाकर बिगड़ी तबीयत...सात लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती, FSDA का बेतुका जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बाजार से मावा लाकर घर पर बनाए गए लड्डू का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टियां आने पर उन्हें आसपास के लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। परिवार का कहना है कि मावा खराब होने की वजह से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। फिलहाल सभी का इलाज कराया जा रहा है।

शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के निवासी मनीष गुप्ता  ने बताया कि उनके घर पर सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान था। इसके लिए वह शहर की एक दुकान से रविवार रात को 400 रुपये किलो के हिसाब से मावा खरीदकर लाए थे। इससे सोमवार को महिलाओं ने लड्डू तैयार किए। जिसका प्रसाद बनाकर भोग लगाने के बाद सेवन किया गया। कुछ ही देर बाद  परिवार की 55 वर्षीय उर्मिला गुप्ता, फिर बिंदु गुप्ता (39), अंजलि गुप्ता (26) की तबीयत बिगड़ी। परिजन ये मानते रहे कि हो सकता है कि गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ी हो। उनका सुधार हो पाता इससे पहले ही परिवार की 13 वर्षीय तनिष्का गुप्ता, नंदिनी गुप्ता (10) और दिशा (10) की भी तबीयत बिगड़ गई। लड्डू खाने के दस मिनट के भीतर ही इनके भी दर्द होने लगा था। परिवार में खलबली मच गई। आसपास के लोग भी जमा हो गए। सातों लोगों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों ने फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की है।

एफएसडीए का जवाब: मावा लेकर आ जाना, करा देंगे जांच
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के बीच एफएसडीए  (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) टीम पर पहले ही लापरवाही बरतने के आरोप है। फूड प्वाइजनिंग से जुड़े इस मामले में भी परिवार की मानें तो बड़ी लापरवाही और बेतुकी बयानबाजी सामने आई है। अस्पताल में भर्ती लोगों के परिवार का कहना है कि जब मावा खराब होने का एहसास हुआ तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई कराने की इच्छा जताई। इसके लिए एफएसडीए टीम को सूचना दी गई। आरोप है कि ये कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया कि घर बनाए गए मावा के लड्डू का सैंपल लेकर परिवार खुद टीम के पास पहुंच जाए। इस पर जांच करा दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने को कॉल की गई लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।  परिवार का कहना है कि इस मामले को लेकर वह मंगलवार को शिकायत करेंगे।

ये भी पढ़ें-पीलीभीत: चचेरी बहन की शादी में ऐसा क्या हुआ ? युवक ने खेत पर फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार