पराली की आग से निकली चिंगारी में 12 झोपड़ी खाक, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल
लखनऊ, अमृत विचार: असहना गांव में सोमवार दोपहर में खेत में पराली जलाने से गांव में 12 परिवारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। तेज लपटें और धुआं के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। लोग रसोई गैस सिलिंडर लेकर भागने लगे। ताकि बड़ा हादसा न हो। घटना में राशन, नकदी, जेवर जल गये। ग्रामीणों ने समर सेबल पंपिंग सेट चला कर आग बुझाने लगे लेकिन पछुआ हवा चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर दमकलकर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पश्चिम दिशा में एक किसान के खेत में पराली जल रही थी। उसकी चिंगारी तालाब के पास बांस की कोठी में पहुंची। जिससे बांस तेज तेज जलने लगे। काफी ऊंची लपटे उठने लगी। लपटों ने छोटकन तथा उसके आसपास के घरों को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आसपास की सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से छोटकन के घर में रखे 40000 रुपए नकद उनकी पत्नी रेखा के जेवर जल गए । घर का अन्य सामान भी जल गया । मधुरानी के 60000 रुपए सीमा ने बताया 5000 रुपए जल गए। इसके अलावा उनके जेवरात भी जल गए । इसी तरह गांव की मीरा, श्यामू ने भी बताया हजारों रूपयों की नकदी व अन्य सामान जल गया।
आग लगने से राम प्रसाद , कल्लू रामपाल, श्यामू, सूबेदार, संदीप, पुत्तीलाल, छोटकन ,राममिलन, सहित अन्य कई लोगों की 12 झोपड़ी व आशियाना जल गए। घरों में रखा अनाज भी जल गया। मवेशियों का भूसा भी जलकर राख हो गया। इसके अलावा घरों में रखे अन्य उपकरण साइकिल ठेलिया भी जल गए। घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला पहुंचे उन्होंने आग से पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया हर तरह मदद की जाएगी।
