गोरखपुर में किन्नर पर हमले के बाद तनाव, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। गोरखपुर के झंगहा इलाके में मंगलवार सुबह एक किन्नर पर हमले के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झंगहा थाना क्षेत्र के दुबौली चौराहे पर आज सुबह सीमा नामक किन्नर पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उसे पहले ब्रह्मपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। माना जा रहा है कि यह हमला सोमवार रात को तिलक समारोह के दौरान हुए विवाद से जुड़ा है जहां कुछ युवकों ने किन्नरों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था।

हालांकि, स्थानीय निवासियों ने रात में स्थिति को शांत कर दिया था लेकिन मंगलवार को सीमा नामक किन्नर पर हमला किया गया। अपने साथी पर हुए हमले की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोग नई बाजार पुलिस चौकी पर एकत्र हो गए और त्वरित कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में जंगल रसूलपुर गांव के रहने वाले दीपक राजभर और आकाश साहनी को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

संबंधित समाचार