लखनऊः डाक विभाग कर्मचारियों को बचाने में जुटा, लीपापोती शुरू, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊः डाक विभाग कर्मचारियों को बचाने में जुटा, लीपापोती शुरू, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
representational image

लखनऊ, अमृत विचार: एलडीए कालोनी के डाकघर के 13 खातों से 76 लाख रुपये की हेराफेरी की गई। इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। एक तरफ डाक विभाग अपने कर्मचारियों को बचाने में जुट गया। जांच में लीपापोती भी शुरू कर दिया है। उधर, पुलिस आरोपी दीपू की तलाश में दबिश दे रही है। साथ ही सभी खाताधारकों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा है।

एसीपी कृष्णानगर विकास पांडेय के मुताबिक 13 से ज्यादा खाते से कुल 76 लाख रुपये पार होने की शिकायते मिली थी। डाक विभाग की जांच में पूर्व संविदाकर्मी दीपू यादव पर रकम पार करने के आरोप पाए गए। जिसमें उसका सहयोग खाता धारक विपिन ने किया है। इसी आधार पर उनकी तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जितने भी खाताधारकों ने तहरीर दी थी। उनको नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। उधर दीपू की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। इस मामले में पुलिस के निशाने पर डाकघर के चार से पांच कर्मचारी हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद से डाक विभाग जांच कर रहा है। एक महीने की जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कराया। फिर मामले की जानकारी के लिए डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। अब इस जांच में पीड़ित अपनी जमा पूंजी खो चुका है।

यह भी पढ़ेः Tiranga Shaurya Yatra: सीएम योगी की अगुवाई में शुरू हुई सेना के सम्मान की यात्रा, बोले सीएम योगी- दुनिया ने हमारी सेना का लोहा माना