Akhil Marar: सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी करने पर एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कोल्लम (केरल)। केरल पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कथित रूप से राष्ट्र-विरोधी टिप्पणी करने पर मलयालम टेलीविजन हस्ती और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अखिल मरार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोट्टारक्कारा थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत दर्ज किया गया है जो गैर-जमानती है। कोट्टारक्कारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता अनीश किड़क्केकारा ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में, उन्होंने आरोप लगाया कि मरार के वीडियो में राष्ट्र के खिलाफ टिप्पणी की गई हैं। 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चूंकि वीडियो हटा दिया गया है, इसलिए आगे की कार्यवाही करने से पहले उसे फिर से हासिल करना होगा।

यह भी पढ़ेः अखिलेश यादव ने UP में छह नए मिलिट्री स्कूल खोलने की मांग की, कहा- देश की अखंडता और एकता को चुनौती देने वालों....

संबंधित समाचार