व्यापारी को दिनदहाड़े अगवा कर ले गए थे बदमाश : मांगी थी 75 हजार रुपये की फिरौती, 48 घंटे के भीतर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Kidnapping of businessman in Gonda : दो दिन पहले अगवा दिए गए व्यापारी को मोतीगंज पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बदमाशों के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया और तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने सोमवार को व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था और 75 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। रुपये न देने पर उसे को जान से मारने की धमकी दी थी‌। पुलिस ने आरोपियों के पास से 74 हजार रुपये नकदी समेत रायफल,पिस्टल, मोबाइल फोन व एक इनोवा कार बरामद किया है। 

मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोटिया बेसहूपुर के रहने वाला अमित वर्मा व्यापारी है। सोमवार को दिनदहाड़े इनोवा कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था और उसकी मां को फोन कर 75 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में अमित के पिता घनश्याम वर्मा ने कार सवार बदमाशों के खिलाफ मोतीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। घनश्याम वर्मा ने बदमाशों की कार का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया था। एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी थानों की पुलिस को सजग करते हुए चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। मोतीगंज थाने की प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने बताया कि 48 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग कर्नलगंज से इनोवा कार सवार बदमाशों को दबोच लिया गया और अमित को सकुशल बरामद कर लिया गया।

उन्होने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान विपिन कुमार सिंह निवासी ग्राम परासपट्टी मझवार थाना उमरी बेगमगंज, अर्जुन पाठक निवासी धनुही लोहंगपुर थाना परसपुर व सतेन्द्र चौबे निवासी मोकलपुर थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक रायफल,एक पिस्टल व एक इनोवा कार समेत 74 हजार रुपये की नकदी बरामद की गयी है। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ मोतीगंज थाने के उप निरीक्षक मानिकराज यादव, अखिलेश यादव व कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : प्रथम बौद्ध मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के बनने पर दलित संगठनों में खुशी की लहर

संबंधित समाचार