अमरोहा: डिप्टी सीएम से मिले अभिनव कौशिक, पीएचसी सैदनगली को सीएचसी बनवाने की मांग
अमरोहा, अमृत विचार: भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर पीएचसी सैदनगली को सीएचसी बनवाने की मांग की। कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होने चलते मरीजों क ईलाज के लिए सभी सुविधाएं नही मिल पा रही है।
बुधवार को भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिले। बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आस-पास के लगभग 100 गांवों के मरीज आते हैं। मरीजों के ईलाज के लिए सभी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। चेयरमैन अनुकृति चौधरी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अपग्रेड करवाने की मांग की।
कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है, जिससे मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों में जाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेडेशन होने से मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं और उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना सरकार की प्राथमिकता है और वह इस दिशा में काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अमरोहा: गंगा एक्सप्रेस-वे ने पकड़ी रफ्तार...सिर्फ एक किमी काम बाकी
