पीलीभीत: कॉल कर पुलिस बुलाई, कूड़ा हटवाने की जिद के बाद सिपाही-होमगार्ड पर किया हमला...FIR
बीसलपुर, अमृत विचार: यूपी 112 पर कॉल कर एक व्यक्ति ने पुलिस बुलाई। इस पर जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनसे घर के पास पड़े कूड़े को हटवाने का दबाव बनाया गया और फिर सिपाही-होमगार्ड पर हमला कर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं परिवार की महिलाएं भी मारपीट करती रही। कोतवाली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कोतवाल में दी गई तहरीर में सिपाही विजय कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी यूपी 112 की पीआरबी संख्या 3445 पर है। बुधवार रात करीब दस बजे वह अपने साथी होमगार्ड मदनलाल संग ड्यूटी पर थे। इसी बीच मोहल्ला हबीबुल्ला खां जूनबी के निवासी अरविंद पुत्र कीरथलाल की ओर से कॉल कर मदद मांगी गई। वह जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान अरविंद ने उसके घर के सामने कूड़ा डालने की बात कहते हुए उसे तुंरत हटवाने की मांग शुरू कर दी। बातचीत चल ही रही थी कि घर के भीतर से तीन-चार महिलाएं बाहर निकली। सुमित पुत्र लेखराज भी आ गया। इसके बाद सभी ने एकराय होकर सिपाही-होमगार्ड से ही अभद्रता शुरू कर दी।
हमला कर मारपीट की गई। कुछ लोगों ने सिपाही के हाथ में मौजूद सरकारी रजिस्टर छीनने की भी कोशिश की। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह दोनों वहां से बचकर निकले। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई।
कुछ देर में कोतवाली पुलिस भी आ गई। इस दौरान हमला करने वाले भाग गए। घायल सिपाही और होमगार्ड का कोतवाली पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली पुलिस ने सिपाही विनय कुमार की तहरीर पर आरोपी अरविंद कुमार, सुमित कुमार और तीन -चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: राज्यमंत्री की पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रोष, भाजपा नेताओं ने एसपी से की मुलाकात...जानिए पूरा मामला
