लखनऊः आश्वासन देकर गायब जिम्मेदार, दिनभर खुली रहीं मॉडल शॉप, सोसाइटी वालों ने दी प्रशासन को 24 घंटे की मोहलत
लखनऊ, अमृत विचार: इसे खादी का दबाव कहा जाए या जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही। पत्रकारपुरम में गुरुवार को एक बार फिर से मॉडल शॉप खुली। दिनभर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहा लेकिन जिलाधिकारी विशाख जी के आश्वासन के बाद भी कोई जिम्मेदार झांकने नहीं आया। पत्रकारपुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की सचिव राजकुमारी का कहना है कि अगर अगले 24 घंटे में शराब की दुकान बंद नहीं की गयी तो सड़क पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सोसाइटी सचिव का कहना है कि जिलाधिकारी विशाख जी से बुधवार को साेसाइटी की तरफ से लिखित शिकायत कर पत्रकारपुरम 3/41 में खुली शराब की दुकान कहीं और शिफ्ट कराने की मांग की थी। जिसपर उन्होंने गुरुवार को एसडीएम को मौके पर भेजकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी दिनभर कोई भी अधिकारी नहीं आया। वहीं, एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने भी जांच के लिए टीम को भेजने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
गुरुवार को साेसाइटी की तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसपर उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोसाइटी व वहां रहने वाले लोगों ने कहा कि पत्रकारपुरम कॉलोनी का यह प्रमुख रास्ता है, जिसपर स्थानीय लोगों, बच्चों और महिलाओं समेत अन्य का दिनभर आवागमन होता है। शराब की दुकान खुलने से वहां का माहौल खराब होगा। साथ ही महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना बंद हो जाएगा।
महिलाओं ने कहा कि मॉडल शॉप के पीछे कोचिंग सेंटर और पार्क है। पार्क में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग देर शाम तक रहते हैं। मॉडल शॉप खुलने से सुरक्षा और शांति व्यवस्था प्रभावित होगी। यही नहीं कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर मॉडल शॉप होने के चलते स्कूली बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। महिलाओं का कहना है कि अगर शराब की दुकान आवासीय जगह से नहीं हटाई गई तो ठोस कदम उठाने के साथ ही उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगी।
यह भी पढ़ेः अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन तेज, प्रमुख चौराहों और मार्गों से अभियान चलाकर हटाई जाएंगी दुकानें
