रामगोपाल यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति वाले अपने बयान को लेकर कहा- 'जिस CM के नाक के नीचे...'

रामगोपाल यादव ने CM योगी पर साधा निशाना, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति वाले अपने बयान को लेकर कहा- 'जिस CM के नाक के नीचे...'

लखनऊ, अमृत विचारः समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर में भारत की आवाज बनी विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर की गई टिप्पणी पर हुए विवाद के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए सफाई दी। इस पोस्ट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

रामगोपाल यादव ने लिखा, "उत्तर भारत के कुछ राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश में, जहां धर्म, जाति और वर्ग के आधार पर लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जाति-धर्म के आधार पर एनकाउंटर हो रहे हैं और जाति-धर्म के आधार पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त की जा रही है, जाति-धर्म और वर्ग के आधार पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। वहीं जाति-धर्म के आधार पर कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती की जा रही है, ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों के बारे में मैंने कल एक कार्यक्रम में कहा था कि कर्नल सोफिया कुरैशी का धर्म उनके नाम से पहचाना गया, जिसके चलते उन्हें गाली दी गई।"

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "विदेश सचिव मिस्री के साथ भी अभद्रता हुई है, अगर इन गालीबाजों को ये पता चल जाता कि व्योमिका सिंह जाटव हैं और एयर मार्शल अवधेश भारती यादव हैं, तो यह उन अफसरों को भी गालियां देने से बाज नहीं आते। मुझे आश्चर्य इस बात का है कि जिस सीएम की नाक के नीचे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों पर अकल्पनीय अत्याचार हो रहे हैं, उन्होंने मेरा पूरा बयान बगैर सुने ही ट्वीट कर दिया, जिन मीडिया चैनलों ने इस्लामाबाद और रावलपिंडी पर कब्जा कर लिया था, उनसे अब मुझे कोई शिकायत नहीं क्योंकि उन पर सत्ता पक्ष के अलावा किसी को अब विश्वास नहीं."

दरअसल, मुरादाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामगोपाल यादव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की नियमित ब्रीफिंग देने वाली वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने सेना के अन्य अधिकारियों की जातियों का भी उल्लेख किया।

क्या कहा रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह को लेकर?

रामगोपाल यादव ने अपनी टिप्पणी में विंग कमांडर व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और अन्य सैन्य अधिकारियों की जाति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "युद्ध में एक मुसलमान, एक जाटव और एक यादव ने हिस्सा लिया। ये तीनों पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से हैं। ऐसे में भाजपा इस अभियान का श्रेय कैसे ले सकती है?"

सीएम योगी ने रामगोपाल यादव पर बोला हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल यादव को विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा, "सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता।" उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति के दायरे में बांधना न सिर्फ उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी गंभीर अपमान है।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर ने खोली पाक की पोल, कहा- 'भोलारी एयरबेस पर गिरीं 4 ब्रह्मोस मिसाइलें, तबाह हुआ AWACS'