कासगंज: आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 149 राजकीय संस्थानों में संचालित हो रहे 11 दीर्घकालीन व्यवसायों में सत्र 2025 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र शुरू हो गया है। इसमें प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर किए जाएंगे। प्रवेश के लिए पोर्टल 5 जून तक खुला रहेगा।

आईटीआई कासगंज प्रधानाचार्य जहीर आलम ने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट को खोलना होगा और लिंक पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल नंबर का सत्यापन कराना होगा।

फार्म भरने के पश्चात उसे प्रिव्यू वाले पृष्ठ पर अंकित प्रोसेस फॉर पेमेंट के लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेंगे।

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एससीवीटीयूपी डॉट इन से डाउनलोड की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: झाल के पुल पर हजार नहर के किनारे सेल्फी लेते समय नहर में गिरी महिला

संबंधित समाचार