कुशीनगर में आफत की बारिश, दो की मौत, फसलों को नुकसान
कुशीनगर। कुशीनगर में शुक्रवार देर शाम तेज आंधी व तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। खड्डा क्षेत्र में आंधी से केला की फसल बर्बाद हो गई है और दो लोगों की मौत भी हो गयी है। तूफान से कसया-पडरौना मार्ग और पडरौना-खड्डा मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। वहीं पेड़ गिरने से मकान व सीढ़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे जनपदवासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आकाशीय बिजली गिरने से कसया क्षेत्र में महिला की मौत हो गयी।
खड्डा क्षेत्र में पेड़ की डाली गिरने से दबकर साइकिल सवार की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेज आंधी और तूफान ने पडरौना के बाबा गणिनाथ नगर परसौनी कला में कहर बरपाया। तूफान की चपेट में आकर एक बड़ा सा पेड़ एक मकान पर गिर गया। जिससे दो घरों की दीवारें, सीढ़ियां और कटरैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
कसया तहसील क्षेत्र के शामपुर हतवा के छोटका पिपरा निवासी संतोष गुप्ता की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, बेटी अंजू समेत चार अन्य महिलाओं के साथ बतरडेरा नहर की तरफ खेत में काम करने गई थी। शाम पांच बजे के आसपास आंधी के साथ बारिश होने लगी है।आसमान में बिजली कड़क रही थी। संगीता की बेटी समेत चार अन्य महिलाएं भाग कर घर पहुंच गयीं।
उधर संगीता बगल के खेत में पेड़ से गिर रहे आम बीनने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आने संगीता की मौके पर मौत हो गई। शुक्रवार को कुदाल लेकर सुदामा साइकिल से हथिया गांव की तरफ मजदूरी करने गया था। शाम को घर लौट रहा था कि यकायक आंधी व बारिश शुरू हो गयी। पेड़ की डाल उसके ऊपर टूट कर गिर गियी। दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खड्डा थाने के एसआई संजय प्रजापति मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परसौनी कला निवासी अच्छेलाल व सिब्बल लाल के मकानों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बड़ा पेड़ सीधे दोनों घरों की बाहरी दीवार पर गिरा। जिससे दोनों मकानों की ईंट की दीवारें ढह गईं साथ ही घर की बाहरी सीढ़ियां टूटकर बिखर गईं और बरामदे की कटरैन तहस-नहस हो गया।
तेज आंधी व तूफान के चलते कसया-पडरौना मार्ग पर रविंद्रनगरधूस के समीप मेन मार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। आई आंध-बारिश के चलते शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई। कई जगह तारों पर पेड़ या उनकी डालियां टूटकर गिर गईं। इससे जगह.जगह तार-पोल टूटकर गिर गए। संयोग ठीक रहा कि इनकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ।
लेकिन उसके बाद रात नौ बजे तक करीब साढ़े चार घंटे तक बिजली कटी रही। कसया से पडरौना आने वाली 33 केवी की लाइन 20 किलोमीटर की लंबाई में साखोपार, अर्जुनहां, जानकीनगर, सरस्वती चौक, रवींद्रनगर, सोहरौना सहित कई स्थानों पर पेड़ों के बीच से होकर गुजरी है। आंधी.बारिश के दौरान पेड़ों के संपर्क में आने से तार.पोल टूट जाते हैं। जिससे बिजली गुल हो जाती है।
उसके बाद 20 किलोमीटर दूरी में फाल्ट ढूंढना बिजली निगम के कर्मचारियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे आंधी.बारिश के चलते तार.पोल जगह.जगह टूटकर गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते लोगों को अंधेरे में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पडरौना डिवीजन के एसडीओ एसके गुप्ता ने टूटे तारों, बिजली के क्षतिग्रस्त खंभों और फाल्ट आदि का पता लगाया जा रहा है।
उसके बाद ठीक किया जाएगा। बिजली आने में अभी 24 घंटे लग सकते हैं। एक्सईएन संजय सागर ने बताया कि रवींद्रनगर से छावनी तक बड़ी तेज आंधी-बारिश थी। इससे काफी नुकसान हुआ है। 12-13 पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तार कई जगह टूट गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। जहां-जहां क्षति हुई है! उसका पता लगाया जा रहा है। बिजली व्यवस्था पुन: पटरी पर लौटने में पूरी रात लग जाएगी। खड्डा तहसील क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश से लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया। लोगों के कटरैन व फूस की झोपड़ियां उड़ गई।
मक्का के साथ के लीची व आम के बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों की गिरने से रास्ते जाम हो गये। पेड़ों के गिरने से करीब 70-80 बिजली के पोल टूट गये। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर ने राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मियों को स्थलीय निरीक्षण कर क्षति की आंकलन करने का निर्देश दिया है। रामपुर जंगल निवासी जयप्रकाश जायसवाल के करीब दो एकड़, धरनीपट्टी निवासी मुकेश चौरसिया का दो एकड़ केला की फसल जमीदोज हो गया।
धर्मेन्द्र कुमार, योगेन्द्र, ब्रजेश , राजेश गुप्ता, विजय कुशवाहा सहित दर्जनों किसानों का का करीब 15 एकड़ केला की फसल बर्बाद हो गया। केशवपट्टी, दरगौली, बेलवनिया, रामनगर, छितौनी, नरकहवा, धरनीपट्टी, कटाईभरपुरवा, पड़रही, बोधीछपरा, अहिरौली, सोहरौना, रामपुर गोनहा, विशुनपुरा, कोपजंगल आदि गांवों में करीब 140 एकड़ केला की फसल बर्बाद हो गयी है।
छितौनी के अटलनगर वार्ड में हरी प्रसाद गुप्ता की करीब एक एकड़, केशवपट्टी में सुजित चौरसिया के करीब डेढ एकड़, बेलवनिया में राजू मल्ल के आम व लीची के बगवानी, बोधीस्थान मन्दिर पर आम के पेड़ आदि को काफी क्षति पहुंची है। विद्युत उपकेन्द्र भीमनगर छितौनी के दरगौली बन्धा, छितौनी. नरकहवा मार्ग, बेलवनिया-छितौनी मार्ग, पनियहवा-छितौनी मार्ग पर 70.80 पोल टूट कर गिर गये हैं। इससे आपूर्ति ठप हो गयी है।
खड्डा क्षेत्र में आंधी व पानी से खड्डा.पडरौना मार्ग पर बगहवाइनार के समीप सड़क पेड़ गिर गया। इससे आवागमन घंटों बाधित रहा। इस जाम में फंसे खड्डा चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने वन विभाग की टीम को बुलाकर सड़क पर गिरे पेड़ को कटवाकर आवागमन बहाल कराया। आंधी व पानी में पेड़ गिरने से खड्डा क्षेत्र की बिजली ब्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी।
इससे रात्रि में बिजली मिलना मुश्किल हो गया है। खड्डा.पडरौना सहित मुख्य मार्ग पर दर्जनों पेड़ गिर गये। इससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया। लोग अपना वाहन लेकर घंटों जाम में फंसे रहे। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच पेड़ की टहनियां कटवाते हुए जेसीबी लगाकर सड़क से पेड़ हटवाया।
