Bareilly: महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या...रात को गई थी फार्म हाउस, सुबह खेत से मिला शव
बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला की इस तरह निर्मम हत्या से हर कोई हैरान रह गया। घटना को जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल 58 वर्षीय हरप्यारी पत्नी रामकुमार निवासी नवदिया हरकिशन का गांव के बाहर फार्म हाउस है। जहां उनका बड़ा बेटा पवन व पति रामकुमार रुके हुए थे। हरप्यारी शुक्रवार की रात घर से खाना देने फार्म हॉउस पर गईं थीं। तब पति रामकुमार ने उन्हें दोबारा घर से कुछ सामान लाने को भेजा था। जहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में किसी ने धारदार हथियार से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी। पति व बेटे को लगा कि हरप्यारी घर पर ही रुक गई होंगी।
शनिवार सुबह महिला का शव खेत से बरामद हुआ। गले पर कटे के निशान थे। जिससे माना जा रहा है कि गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने के बाद महिला का बेटा पवन भी पहुंचा और शव की शिनाख्त अपनी मां हरप्यारी के रूप में की।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सुबह छह बजे नवदिया हरकिशन में महिला का शव खेत से मिला था। शव के गले में कटे के निशान हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने कुछ रिश्तेदारों पर ही शक जाहिर किया है। लिहाजा उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
