लखनऊः चारबाग के मोहन होटल में लगी भीषण आग, 17 कमरों में फंसे 30 लोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग स्थित मोहन होटल में शनिवार देर रात आग लग गई। होटल के भीतर करीब 30 लोग फंस गए। सूचना मिलते ही सीएफओ मंगेश कुमार पांच दमकल की गाड़ियां और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ मौके पर पहुंचे। चारबाग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने दमकल कर्मियों और होटल स्टॉफ की मदद से 30 लोगों को कमरों से बाहर निकाला। इसके बाद दमकलकर्मी ब्रीदिंग आपरेट्स पहनकर होटल में दाखिल हुए और आग बुझाने का काम शुरु किया। शीशा ताेड़ने के दौरान स्थानीय युवक घायल हो गया। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे होटल मोहन के बेसमेंट में बने किचन में आग लगी थी। कुछ ही देर में आग ऊपर तक फैलने लगी। साथ ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। एकाएक होटल के कर्मचारी और कमरों में रुपये गेस्ट की नींद खुली। चींखना चिल्लाना शुरू हो गया। तब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची। चारबाग युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंजीत सिंह दुआ और जसविंदर सिंह उर्फ मोनू सिंह दमकलकर्मियों के साथ अंदर घुसे।

इसके बाद करीब 17 कमरों को खुलवाकर 30 लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दमकल की टीम ने दूसरे तल पर भरे धुएं को बाहर निकालने के लिए शीशे तोड़े। इस दौरान हाथ पर शीशा गिरने से जसविंदर घायल हो गए। पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

दहशत में आ गए लोग

आग लगने के बाद होटल में भगदड़ मच गई। बाहर भागने की कोशिश करने लगे। जिसमें तीन चार लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ लोग दहशत में आ गए। दमकल कर्मियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें पानी पिलाकर शांत किया।

भर गया था धुआं, घुटने लगा था दम

होटल में रुके एक मेहमान ने बताया कि वह सो रहे थे। इसी बीच तेज आवाज आने लगी। वे उठे तो देखा कि कमरे में धुआं भर रहा है। दरवाजा खोला तो गैलरी में धुआं था। धुएं के चलते सास लेने में दिक्कत हो रही थी। किसी तरह वह खिड़की पर पहुंचा। खिड़की खोली तो कुछ राहत मिली। इस बीच दमकल कर्मी पहुंचे। फिर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

होगी जांच

सीएफओ ने बताया कि होटल के लगे अग्निशमन यंत्र में आधे से ज्यादा काम नहीं कर रहे थे। दमकल विभाग आग लगने की वजह की वजह पता कर रहा है। साथ ही होटल मालिक अनिल कुमार अग्रवाल से एनओसी आदि की मांग की है। मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

पहले भी लगी हैं होटल में आग

- 9 जुलाई 2024: बर्लिंग्टन स्थित होटल राज में आग, 30 लोगों को रेस्क्यू किया

- 2024: होटल बालाजी ग्रैंड में आग

- 5 सितंबर 2022: हजरतगंज के लेवाना होटल में आग लगने से 4 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे

- 2021: विराट इंटरनेशनल होटल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हुई थी

यह भी पढ़ेः अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, उड़ी इमारतों की छत, टूटी घर... 27 लोगों ने गवाई जान

संबंधित समाचार