IPL 2025 DC vs GT : राहुल पर भारी पड़ा सुर्दशन का शतक, गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

IPL 2025 DC vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 60वां मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसमें पहली पारी ने दिल्ली ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसमें लोकेश राहुल 65 गेदों पर 112 रन की नाबाद पारी खेली।

जबकि फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अभिषेक पोरेल भी 19 गेंदों में 30 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे। इसके बाद अक्षर पटेल भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। लोकेश राहुल ने दमदार बल्लेबाजी कर कुछ बेहरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने गुजरात को 200 रनों का लक्ष्य देते हुए अपने बल्ले से 14 चौके और चार छक्के जड़े, लेकिन इन 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइन्ट ने भी कमाल कर दिया। गुजरात के साईं सुर्दशन और शुभमन गिल ने 20 ओवर में नाबाद पारी खेली। साई सुर्दशन ने 61 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 108 रन बनाए वहीं, शुभमन गिल ने भी 53 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 93 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। 

यह भी पढ़ें:- कानपुर : 22 मई को आधुनिक गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

 

 

संबंधित समाचार