कानपुर : 22 मई को आधुनिक गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गोविंदपुरी का विस्तार, देश के 103 पुवर्विकसित रेलवे स्टेशनों में गोविंदपुरी का नाम
Inauguration of Govindpuri Railway Station: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दक्षिण के सबसे बड़े गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 22 मई को प्रात: 9.30 बजे करेंगे। अमृत भारत योजना के अंर्तगत विकसित किये गये देश के 103 रेलवे स्टेशनों में गोविंदपुरी स्टेशन भी शामिल है। गोविंदपुरी स्टेशन को यात्रियों के लिए विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह का कहना है कि गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिकता और विकास का नया अनुभव प्रदान करेगा । यह स्टेशन न केवल यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
गोविंदपुरी स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं
- लाउंज:एक्जीक्यूटिव लाउंज : स्टेशन पर कई सुविधाओं से युक्त एक्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण।
- कैफेटेरिया ( R.R.) : यात्रियों को खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रिफ्रेशमेंट रूम।
- स्टेशन पर फसाद लाइटिंग : आधुनिक लाइटिंग व डिजाइन के साथ आधुनिकता एवं सुंदरता।
- सर्कुलेटिंग एरिया : यात्रियों के आवागमन के लिए लिए सुविधाजनक सर्कुलेटिंग एरिया का विकास।
- टिकट काउंटर : यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए PRS/UTS टिकट काउंटर।
- यात्री प्रतीक्षालय : स्टेशन पर यात्रियों के लिए आरामदायक प्रतीक्षालय।
- डॉरमेट्री/रिटायरिंग रूम : यात्रियों को ठहरने हेतु डॉरमेट्री/रिटायरिंग का निर्माण किया गया है।
- फुटओवर ब्रिज : एक प्लेटफार्म से दूसरे फ्लेटफार्म जाने के लिए 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज तैयार।
- पार्किंग : स्टेशन पर यात्रियों को वाहन पार्क करने हेतु पार्किंग का निर्माण किया गया l
- स्टेशन कॉरिडोर : स्टेशन कॉरीडोर का विस्तार करके यात्रियों के आवागमन को सुविधा जनक बनाया।
- दिव्यांगजन सुविधाएं : दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं ।
- चित्रकारी : स्टेशन की बिल्डिंग पर आकर्षक चित्रकारी कि गई है l
- जीआरपी बैरिक : स्टेशन पर जीआरपी की अलग बैरिक का निर्माण किया गया l
- ग्रीन जोन : स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्लांटेशन कर स्टेशन को आकर्षक एवं सुंदर बनाया गया।
यह भी पढ़ें: - कानपुर : शिशु की गर्भनाल के संक्रमण से लिवर में हो रही दिक्कत, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैपोटोलॉजिस्ट ने की स्टडी