Bareilly: 'चार कत्ल किए हैं, पांचवां भी कर दूंगा'...नकल करने से रोका तो शिक्षक को धमकी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में तीन दिन पहले नकल करने से रोके जाने पर छात्र ने कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे शिक्षक को धमकी दी कि चार कत्ल किए हैं, पांचवां भी कर दूंगा। इस धमकी से शिक्षक आहत है। उन्होंने आरोपी छात्र के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए चीफ प्रॉक्टर को व्हाट्सएप मैसेज किया, लेकिन तीन दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित शिक्षक, शिक्षक संघ और चीफ प्रॉक्टर आमने-सामने आ गए। इसी मुद्दे पर शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. वीपी सिंह और चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे के बीच सोमवार को कंट्रोल रूम में तीखी नोकझोंक हुई। शिक्षक संघ ने ऐलान किया है, जब तक शिक्षकों के उत्पीड़न पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा, तब तक स्थायी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी नहीं करेंगे।
बरेली कॉलेज में तीन दिन पहले बीबीए की परीक्षा देने पहुंचे आरबीएमआई कॉलेज के छात्र को नकल करते हुए रोकना शिक्षक के लिए भारी पड़ गया। छात्र ने शिक्षक को धमकी देते हुए कहा कि अब तक चार कत्ल किए हैं, अगर नकल करने से रोका तो पांचवां भी कर दूंगा। अंजाम देखना है तो कॉलेज के बाहर आओ। घटना की जानकारी देने के लिए जब शिक्षक ने चीफ प्रॉक्टर को फोन किया तो उन्होंने नहीं उठाया, बल्कि तीन दिन बाद तक उस मामले पर संज्ञान भी नहीं लिया। पीड़ित शिक्षक ने सोमवार को परीक्षा ड्यूटी लगा रहे अस्थायी कर्मचारी से बतौर सुरक्षा एक और कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाने का अनुरोध किया, तो अस्थायी कर्मी ने स्थायी शिक्षक पर अकेले ड्यूटी करने का दबाव बनाया। परेशान शिक्षक ने शिक्षक संघ से गुहार लगाई। मामले पर बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. वीपी सिंह ने कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पंपा गौतम को अवगत कराया। वहीं पर चीफ प्रॉक्टर से नोक-झोंक हुई।
शिक्षक संघ के महामंत्री ने बताया कि तीन दिन पहले बीबीए के एक परीक्षार्थी ने अंग्रेजी विभाग के एक शिक्षक को नकल करने से रोकने पर गोली मार देने की धमकी दी। पीड़ित शिक्षक ने चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे को फोन कर जानकारी देना चाही, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। कार्रवाई के लिए शिक्षक ने चीफ प्रॉक्टर के व्हाट्सएप पर संबंधित परीक्षार्थी का रोल नंबर, फोटो समेत अन्य जानकारी साझा की। तीन दिन तक न छात्र के खिलाफ कार्रवाई और न ही पुलिस को सूचना दी गई। शिक्षक संघ के महामंत्री ने चीफ प्रॉक्टर पर अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा समिति की बैठक कर निर्देश जारी किए जाते थे, जबकि अब देर रात को
व्हाट्सएप पर पता लगता है कि कल ड्यूटी लगी है।
उन्होंने पूछा कि किस अधिकार से अस्थायी कर्मचारी स्थायी शिक्षकों को असभ्य तरीके से कॉपी उठाने का निर्देश दे रहा है? इसके साथ ही शाम की पाली में दो-दो वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष कैसे नियुक्त हो गए? उन्होंने आरोप लगाया है कि सीनियर शिक्षकों की परीक्षा कक्ष में ड्यूटी लगाई जा रही है, जबकि जूनियर शिक्षक फ्लाइंग स्क्वायड में लगाए गए हैं। महामंत्री प्रो. वीपी सिंह ने ऐलान किया कि जब तक कॉलेज प्रशासन की ओर से शिक्षकों का उत्पीड़न बंद नहीं किया जाएगा, तब तक कोई स्थायी शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी नहीं करेगा।
जानिए क्या बोले चीफ प्रॉक्टर
चीफ प्रॉक्टर प्रो आलोक खरे ने बताया कि शिक्षक को धमकी देने का मामला शनिवार शाम की पाली का है। फोन पर जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के पांच-छह सदस्यों को मौके पर भेजा गया था। तब तक छात्र कॉलेज परिसर से बाहर जा चुका था। शिक्षक ने न तो कोई लिखित शिकायत की और न ही व्यक्तिगत रूप से मिले। बरेली कॉलेज प्रशासन आरोपी छात्र के घर के पते पर और आरबीएमआई कॉलेज प्रबंधन को नोटिस देकर चेतावनी पत्र जारी करेगा। पुलिस कार्रवाई के लिए शिक्षक को लिखित शिकायत करनी होगी।
