बदायूं: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत...रेलवे लाइन कर रहा था पार

बदायूं: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत...रेलवे लाइन कर रहा था पार

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव गुरियारी निवासी हुकुम सिंह (45) पुत्र नत्थूलाल मंगलवार सुबह लगभग छह बजे बरेली-दिल्ली रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई।

हुकुम सिंह ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना दी। चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अवैध कटान रोकने को वन विभाग का अभियान शुरू, पहले दिन मिली बड़ी सफलता