बदायूं: गला दबाकर हुई थी महिला की हत्या...खुलासे के लिए चार टीमें गठित

बदायूं, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र में मक्का के खेत में महिला का अर्द्धनग्न शव मिला था। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसएसपी ने मौका मुआयना किया था। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट के अनुसार महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन किया है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को डायल 112 पुलिस को सूचना मिली कि थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव में लगभग 40 साल की महिला का शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। आलाधिकारियों को सूचना दी। सीओ दातागंज केके तिवारी मौके पर आए। कुछ देर के बाद एसएसपी ने मौका मुआयना किया। जहां महिला का शव पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने नमूना एकत्र किए। प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि महिला आशा वर्कर है। वह पास के गांव में टीकाकरण करने गई थी। शाम को वह अपनी परिचित एएनएम के साथ स्कूटी से गांव आई थी। जिसके बाद वह लापता हो गई।
जांच में पता चला है कि गांव के दो लागों से महिला के पति का डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिसमें महिला की हत्या की पुष्टि हुई है। महिला का गला दबाया गया। दम घुटने पर उसकी मौत हो गई थी। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड तैयार करके प्रयोगशाला भेजी गई है।