मुरादाबाद: चलन से बाहर करेंसी डील मामले में युसूफ, फैसल और सत्तार भी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

डिलारी, अमृत विचार। डिलारी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ तीन आरोपियों को बीते सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि तीन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बीते सोमवार को थाना डिलारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में बैठे तीन आरोपी यूपी पुलिस के सिपाही विक्की गौतम, मोहम्मद यासीन व मोहम्मद रियाज को बंद हो चुके एक करोड़ 49 लाख रुपये की पुरानी 500 व 1000 नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मंगलवार को पुलिस ने युसूफ, फैसल व सत्तार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर से पार्टी आनी थी, जिनके साथ नोटों की डील होनी थी। जिसके बदले में 10 प्रतिशत नये नोट मिलने थे। हम लोग बंद हो चुके नोट बदलने का काम काफी दिनों से कर रहे थे। 

थाना डिलारी के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बंद हो चुके नोट आरोपी फैसल से पुरानी करेंसी लेने का काम कर रहे थे। सक्रिय गिरोह बड़े पैमाने पर बंद हो चुके बदलने का धंधा कर रहे थे। जिनकी खपत दिल्ली स्थित किसी बैंक में की जा रही थी। मंगलवार को डील करने वाली पार्टी के तीनों सदस्यों गिरोह का सरगना सैदनगली जिला संभल निवासी फैसल, नूरपुर बिजनौर निवासी युसूफ व सत्तार नूरपुर बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

संबंधित समाचार