मुरादाबाद: सोनकपुर और मिलक में अवैध प्लॉटिंग पर चला MDA का बुलडोजर

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। एमडीए उपाध्यक्ष ने महानगर वासियों से अपील किया कि बिना मानचित्र के निर्माण न करें।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने बताया कि सोनकपुर में रमेश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के पास लगभग 15 बीघा भूमि पर प्राधिकरण की वैध स्वीकृति के बिना अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। धारा 27 एवं 28 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। इसके अलावा भोला सिंह की मिलक में अमरपाल व जुल्फिकार द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी।
प्राधिकरण के प्रवर्तन दल और पुलिस बल की मौजूदगी में समस्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया गया। एमडीए के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा है कि बिना वैध स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या निर्माण कार्य अवैध है। ऐसे मामलों में प्राधिकरण कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए निर्माण को ध्वस्त या सील कर सकता है और जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कदम भी उठाए जाएंगे।