बाराबंकी : फर्जी आईडी के जरिए मंगेतर से ब्लैकमेलिंग, युवक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। असन्द्रा थाना क्षेत्र में फर्जी इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप आईडी बनाकर एक युवक की मंगेतर के साथ ब्लैकमेलिंग की जा रही है। लगातार शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आरोपी के हौसले बढ़ गए हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। 

थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर निवासी युवक ने साइबर ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आईडी से उसे तथा उसकी होने वाली पत्नी को बीते दो महीनों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। युवक ने पुलिस को बताया कि उक्त व्यक्ति डाक्टर युवराज यादव नामक इंस्टाग्राम आईडी से उन्हें समाज विरोधी आरोपों, वैवाहिक संबंध बिगाड़ने, जान से मारने, और निजी फोटो वायरल करने जैसी धमकियाँ दे रहा है। इसके साथ ही 13 मई को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर धमकी दी गई, जिसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी गई है। युवक का कहना है कि उसने अब तक बाराबंकी साइबर सेल, थाना असन्द्रा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को इस बाबत कई बार शिकायती पत्र दिए, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आरोपी का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वह लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़े : UP Weather Update: अरब सागर से आई नमी ने बढ़ाई गर्मी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

संबंधित समाचार