लखीमपुर खीरी: बंदर की करतूत से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बंदर की करतूत से केबिल जलने से सदर कोतवाली क्षेत्र की श्याम उद्योग में भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये की कीमत की बैगास जल गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।
बताते हैं कि एक बंदर पेड़ से कूदकर ट्रांसफार्मर के चारों पर जाकर बैठक गया और तारों को हिलाने लगा। इससे केबिल में स्पार्किंग हुई और चिंगारी फक्ट्री में पड़ी बैगास में जा गिरी। कर्मचारी कुछ समझ पाते। इससे पहले ही आग भड़क उठी। बिजली बोर्ड से लेकर बैगास के ढेर से आग की लपटें उठने लगीं। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। शोर शराबा होने पर तमाम लोग पहुंच गए। आग बुझाने की कोशिश की। इसी बीच सूचना पाकर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उद्योग के मालिक अनुराग गुप्ता ने बताया कि आग से लाखों रुपये का सामान और बैगास जलकर नष्ट हो गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दुकान में चोरी का खुलासा तो किया मगर दो लाख में से बस इतना कैश हुआ बरामद
