संभल: लंदन के मेयर ने स्वीकार किया श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण

मनोटा, अमृत विचार। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुरुवार को लंदन के नवनियुक्त मेयर राजकुमार शर्मा से वीडियो काल पर बात की। राजकुमार शर्मा ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर से आशीर्वाद लिया। श्री कल्कि पीठाधीश्वर ने राजकुमार शर्मा को श्री कल्कि धाम आने का निमंत्रण दिया तो उन्होंने स्वीकार कर लिया। कहा कि श्री कल्कि धाम में माथा टेकने मैं जल्द ही आऊंगा।
वहीं श्री कल्कि धाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थापित शिलाओं का दर्शन वंदन एवं पूजन किया। श्री कल्कि पीठाधीश्वर ने उन्हें श्री कल्कि धाम पुस्तिका भेंट की। जीशान हैदर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि कुरान का भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराया जाए क्योंकि भारतीय भाषाओं में कुरान न होने के कारण कुरान की गलत व्याख्या से प्रभावित होकर लोग धर्मान्ध होकर आतंकवाद की तरफ बढ़ जाते हैं।