प्रतापगढ़: नदी में मिट्टी निकालने गई तीन बहनों समेत चार की डूबने से मौत

प्रतापगढ़: नदी में मिट्टी निकालने गई तीन बहनों समेत चार की डूबने से मौत

कुंडा, प्रतापगढ़ अमृत विचार। बकुलाही नदी में मिट्टी निकालने गईं तीन सगी बहनों समेत चार बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम छाया है।

महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर की रहने वाली तीन सगी बहनें 13 वर्षीय स्वाती, 11 वर्षीय संध्या, 6 वर्षीय चांदनी, 6 वर्षीय पुत्री जीतलाल और 7 वर्षीय प्रियांशी पुत्री पृथ्वीपाल गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कुंडा कोतवाली के चेती सिंह का पुरवा में बकुलाही नदी में चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालने गई थीं।

मिट्टी निकालते समय चारों गहरे पानी में चली गईं। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े। नदी से बाहर निकाला तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं। परिजन शव लेकर घर चले गए।

सूचना मिलने पर महेशगंज व कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तीन बहनों समेत चार की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़े : Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पटरी से उतरी ट्रेन की दो बोगी, रेल कर्मचारियों में हड़कंप