कासगंज: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार...चोरी की 11 बाइक भी बरामद
कासगंज, अमृत विचार। एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने आठ बाइक चोरों को गिरफ्तार कर दिल्ली, नोएडा, कासगंज, एटा से चोरी की गई 11 बाइक को बरामद किया है। एसपी ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते सभी चोरों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। आरोपी कासगंज एटा से चोरी की गई बाइकों को दिल्ली के आस-पास जिलों में और दिल्ली नोएडा से चोरी की गई बाइकों को यहां लाकर सस्ते दामों में बेचते थे।
पुलिस कार्यालय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि जिले में बाइक चोरी की घटनाएं निरंतर सामने आ रहीं थीं। चोरों पर अंकुश लगाने के लिए एसओजी और सर्विलांस की टीम को लगाया था। टीम लगातार बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा रही थी। टीम ने शुक्रवार की रात दो बजे के लगभग एटा रोड़ स्थित दाऊजी सरिया फैक्ट्री के सामने बंद पड़े भट्टे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की 11 बाइक बरामद हुई हैं। चोरों ने बताया कि वह दिल्ली, नोएडा से चोरी की गई बाइकों को कासगंज और एटा में बेचते थे, जबकि कासगंज एटा से चोरी की गई बाइकों को दिल्ली और नोएडा में ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। उन्होंने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सभी चोरों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
ये बाइक चोर चढ़े टीम के हत्थे
एसओजी और सर्विलांस की टीम द्वारा पकड़े गए बाइक चोरों गिरोह का मुख्य सरगना सचिन यादव निवासी ग्राम मनिकापुर सोरों, विजय पाल निवासी मौजमपुर, संजीव कुमार निवासी उढेर पुख्ता, कन्हैया लाल निवासी मानपुर नगरिया, रामगोपाल निवासी कुंवरपुर, हेमंत निवासी देवी थाना सुन्नगढी, मनोज निवासी घिनौना थाना ढोलना, आस मोहम्मद निवासी बिलराम थाना ढोलना को गिरफ्तार किया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि यह सभी शातिर बाइक चोर हैं। जिनके खिलाफ बाइक चोरी के मामले में पूर्व में दर्ज है।
