5 हजार रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए वसूली रकम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बदायूं, बिल्सी, अमृत विचार। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते तहसील बिल्सी के लेखपाल को गिरफ्तार किया है। टीम ने पिछले चार दिन में दो लेखपाल को रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ थाना कुंवरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम लेखपाल को साथ ले गई।

तहसील बिल्सी क्षेत्र के गांव बड़रौनी निवासी हरवेंद्र कुमार को हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना था। उन्होंने अपने हल्का पर तैनात तहसील बिल्सी के लेखपाल चंद्रप्रकाश से संपर्क किया। लेखपाल ने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में हरवेंद्र कुमार से पांच हजार रुपये की मांग की। रुपये न देने पर प्रमाण पत्र बनवाने में आनाकानी की। जिसके चलते हरवेंद्र कुमार ने बरेली जाकर एंटी करप्शन के सीओ से शिकायत की। लेखपाल के रुपये मांगने और परेशान करने की जानकारी दी।

एंटी करप्शन टीम के सीओ के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय ने शुक्रवार को जाल बिछाया। हरवेंद्र कुमार को रुपये लेकर लेखपाल के पास भेजा। लेखपाल ने उन्हें तहसील बिल्सी के सामने संजीव सिंह पुत्र जयपाल सिंह के किराए के कमरे पर बुलाया। जहां हरवेंद्र ने लेखपाल को पांच हजार रुपये दिए, तत्काल दोपहर एक बजकर 44 मिनट पर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम लेखपाल को तुरंत थाना कुंवरगांव ले गई। जहां लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट करके लेखपाल को साथ ले गई। लेखपाल मूल रूप से जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव कादराबाद निवासी हैं। इससे पहले टीम ने 20 मई को सदर तहसील क्षेत्र के गांव कलपिया निवासी मुशाहिद अली की जमीन के सीमांकन और कब्जा दिलाने की शिकायत पर शहर के लालपुल चौराहे से लेखपाल संजीव कुमार और बाइक मिस्त्री विनोद कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। दोनों के खिलाफ थाना बिनावर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एंटी करप्शन टीम के सीओ ने बताया कि काम के एवज में रुपये मांगने पर एंटी करप्शन टीम से उनके मोबाइल नंबर 9454405475 और 9454401653 पर शिकायत कर सकते हैं। टीम तुरंत कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ेः फील्ड मार्शल नहीं ‘‘राजा’’ बना देते.... आसिम मुनीर के प्रमोशन पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज 

संबंधित समाचार