सुलतानपुर: प्राचीन मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, गांव में तनाव, पुलिस कर रही जांच

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भदैया, सुलतानपुर, अमृत विचार। देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलामोहन गांव में शुक्रवार रात एक गंभीर घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला और मूर्तियां खंडित अवस्था में थीं।

यह मंदिर वर्ष 2021 में मारीशस से आए स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामराज के वंशज राधा रामराज सिंह द्वारा बनवाया गया था। मंदिर से ग्रामीणों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बेलामोहन, बरुई, कुटीवा, बेलासदा, दोमुहा और टोडरपुर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इस कृत्य को समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मौके पर पहुंचे देहात कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्र ने खंडित मूर्तियों को विधिवत गोमती नदी में विसर्जित कराया और आश्वासन दिया कि मंदिर में शीघ्र ही नई मूर्तियां स्थापित कराई जाएंगी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को चिन्हित कर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः India Test Squad Announcement: शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, जानें क्या रहा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हाल

संबंधित समाचार