लखीमपुर खीरी: तलाक दिलाकर धर्म परिवर्तन करने का डॉक्टर बना रहा दबाव
मैगलगंज, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तलाकशुदा महिला ने दूसरे समुदाय के चिकित्सक पर शारीरिक शोषण करने और धर्म बदलकर शादी करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि घर की माली हालत ठीक न होने पर काम की तलाश में डॉ. शमशाद से मिली।
वह अपने क्लीनिक पर काम करने के लिए लेकर गया। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और शादी का झांसा देकर पति से तलाक करा दिया। अब डॉक्टर ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। शारीरिक शोषण करने वालों में डॉ. शमशाद खान और उसके दोनों बेटे भी शामिल हैं। धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
