पीलीभीत: तीन दिन बाद आनी थी बारात...दुल्हन हुई लापता तो सकते में परिवार 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीसलपुर, अमृत विचार। शादी तय होने के बाद तिथि नजदीक आते ही एक युवती रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। परिजनों ने कई जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस को दी तहरीर में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहन की शादी परिवार वालों ने तय कर दी है। घर में शादी की तैयारी चल रही हैं। परिजन शादी के कार्ड बांटने के लिए गए हुए थे। इस बीच 11 मई को उनकी बहन से बिना बताए गई और उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। कार्ड बांटकर जब परिजन वापस आए तो बहन को नदारद देख होश उड़ गए।

कई जगह तलाश किया जा चुका है लेकिन बहन की कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है। ये भी बताया कि तीन दिन में ही शादी भी होनी है। जिसकी वजह से परिवार परेशान है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गईहै। युवती की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार