पीलीभीत: कंपोजिट शॉप में अवैध शराब बिक्री...छपामारी में 12 पेटी बरामद तो किया लाइसेंस निलंबित
पीलीभीत, अमृत विचार। कंपोजिट शॉप में अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम कंपोजिट शॉप पर छापेमारी की तो मौके पर करीब 12 पेटी अवैध शराब बरामद की। अवैध शराब को जब्त करने के साथ ही कंपोजिट का लाइसेंस निलंबित किया गया है। वहीं कंपोजिट शॉप संचालक का जवाब तलब भी किया गया है।
मामला मझोला कस्बे का है। आबकारी विभाग को सूचना मिली कि कस्बा स्थित कंपोजिट शॉप पर अवैध शराब बिक्री की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार देर शाम कंपोजिट शॉप में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कंपोजिट में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। टीम ने मौके से 12 पेटी अवैध शराब को जब्त करते हुए कंपोजिट शॉप सील कर दी। टीम के मुताबिक कंपोजिट शॉप में पुराना स्टाक बरामद हुआ है। जबकि लाइसेंस समाप्ति की अवधि में पुराने स्टाक को निल किया जाना चाहिए था। अब यह पुराना स्टॉक कहां से लाया गया, आबकारी विभाग इसकी जांच पड़ताल करने में जुटा है। जनपद में कहीं अन्य स्थानों पर भी इस तरह की अवैध शराब की बिक्री तो नहीं की जा रही है, इसको भी दिखवाया जा रहा है।
फिलहाल पूरा मामला संज्ञान में आने पर जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने कंपोजिट शॉप मझोला का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कंपोजिट शॉप संचालक सुरेंद्र सिंह का जवाब तलब भी किया है। जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि सूचना पर विभागीय टीम द्वारा छापेमारी की गई थी। कंपोजिट शॉप से अवैध शराब बरामद हुई है। कंपोजिट शॉप का लाइसेंस निलंबित करने साथ संचालक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
