कानपुर : मुख्य सचिव और डीजीपी ने परखी पीएम की जनसभा की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पार्किंग स्थल, जनता के प्रवेश द्वार, पर्याप्त कूलर समेत तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश

30 मई को प्रधानमंत्री कुल 11 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे,  एलईडी लगाने की व्यवस्था करें

PM's arrival in Kanpur: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस प्रशांत कुमार ने सोमवार को शहर आकर प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल का जायजा लिया। शहर पहुंचे दोनों ही उच्च अधिकारियों ने पहले सीएसए मैदान का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी जीतेंद्र प्रताप सिंह ने उनको कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। इसके बाद एडीजी जोन आलोक सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, आईजी रेंज हरीश चंदर, जेसीपी आशुतोष कुमार के साथ सुरक्षा का खाका खींचा। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को इंटर्नल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थ्री लेयर्ड इंटर्नल सिक्योरिटी में प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को शहर आएंगे। यहां पर वह कुल 11 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें की 8 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 3 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। करीब 21 हजार करोड़ की सौगात कानपुर वासियों को देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार लखनऊ से सीधे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर हैलीकॉप्टर से पहुंचे। मुख्य सचिव ने सबसे पहले मंच जहां बनना था, वहां की व्यवस्था को देखा। यहां पर उन्होंने मोदी जी के मंच के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा और अन्य तैयारियां को देखा। इसके अलावा कहां से लोगों की एंट्री होगी इस पर भी उन्होंने बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द तैयारी को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहां-कहां पर एलईडी लगवाई जाएगी इस पर भी उन्होंने चर्चा की। डीजीपी और मुख्य सचिव ने पूछा की जनता की इंट्री कहा से होगी, तो बताया गया कि तीन द्वार बनाए जा रहे हैं, जहां से लोगों को इंट्री दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की जनता के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जाए। जनता कहीं भी बैठे उसके लिए हर जगह पर एलईडी लगाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करें, ताकि किसी को भाषण सुनने में कोई दिक्कत न हो सके। 

गर्मी से निपटने के निर्देश
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था ऐसी जगह पर हो जहां से लोगों को ज्यादा चलकर न आना पड़े। इसके अलावा डॉक्टरों की भी तैनाती की जाए। मौसम को देखते हुए गर्मी से निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर ब्लाक में कूलर लगे हों ताकि गर्मी की समस्या न हो। इसके बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की। बैठक में भी उन्होंने निर्देश दिए कि तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बैठक में मण्डलायुक्त के. विजयेंन्द्र पाण्डियन, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन समेत अन्य अधिकारी रहे।

यह भी पढ़ें:- राहत भरा पल : पशु-पक्षियों की लैब से रिपोर्ट आई, कहीं से बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं

संबंधित समाचार